10/20/2007

अधिकार यात्रा में मौत

जल जंगल और जमीन का अधिकार गरीबों को दिलाने का संकल्प लेकर ग्वालियर से निकले २५ हजार सत्याग्रही जिस वक्त मत्र्हुरा के चौमुहं गाँव से यात्रा शुरू करने वाले the, aek त्रौला ह्र३८-७४६२ उन पर चढ़ गया। नेशनल हाईवे पर हुई इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई। दर्जन भर घायल हो गए। अक महिला पद यात्री समत दस घायल को लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार मरने वालों मी ग्वालियर के नया गाँव के रामवरण, लाक्स्मन ४०, कोसेंगे ४० शामिल हैं।

घायल cचतरा के महाराज सिंह, ब्रजलाल,नवला , रामहेत, माखन,बल किसान, गुड्डी, भूरा हैं।

1 comment: