11/06/2008

'एक विवाह ऐसा भी' में है कुणाल

मूल रूप से केरल का, पढाई-लिखाई हरियाणा के फरीदाबाद शहर में और अब हिन्दी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान। न कोई जान न पहचान, अपने बलबूते फिल्मी दुनिया में अभिनय का जलवाl बिखरने का साहस। बड़े परदे पर साथिया, बर्दास्त, मैं हूँ न, बंटी और बबली, नमस्ते लन्दन, कैसे कहें, सुपरस्टार में दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बने तो बतौर डायरेक्टर न्यूयार्क फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट डिजीटल शॉट फीचर फ़िल्म का पुरस्कार टाइम लेस लाइफ सहित कई फिल्मों को अवार्ड मिल चुका है। ये हैं कुणाल कुमारजाना पहचाना चेहरा। हमारी अक्सर बातें होती रहती है, कई मुद्दों को लेकर। मसलन क्या हो रहा फिल्मी दुनिया में, उसका नया प्रोजेक्ट क्या है। अभी कौन सी फिल्म पाइप लाइन में है।

हिंदुस्तान फरीदाबाद में रिपोर्टिंग के दौरान हमारी आत्मीयता बढ़ी थी। उसी दौरान लगातार शख्सियत कालम के दौरान पहली बार उससे रूबरू हुआ था। यह वही दिन था जिस दिन हिन्दी के साहित्यकार कमलेश्वर का निधन हुआ था। कल यानी शुक्रवार को उसकी फ़िल्म 'एक विवाह ऐसा भी' रिलीज हो रही है। जिसमें उसने जुनैद खान नामक किरदार निभाया है और सोनू सूद के बचपन के दोस्त हैं।

No comments: