11/15/2008

भागलपुर में बीता राजेश मिश्रा का बचपन

आज से रिलीज हो रही फिल्म 'ई माटी में सब कुछ बाटे' के अभिनेता राजेश मिश्रा का बचपन भागलपुर के आदमपुर में बीता। सीएमएस हाई स्कूल और मारवाड़ी कालेज में इन्होंने शिक्षा प्राप्त की। बचपन से ही राजेश मिश्रा की इच्छा अभिनेता बनने की थी। इसी कारण इंटर पास कर ये दिल्ली चले गए।

दिल्ली में इन्हें कई फिल्मों और टेलीविजन सीरियलों में काम करने का अवसर मिला। चर्चित टेलीविजन सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इन्होंने रघु की भूमिका निभाई। हिंदी फिल्म 'गायब' में इन्होंने तुषार कपूर के साथ काम किया। रवि किशन की भोजपुरी फिल्म 'कब होई मिलनवा हमार' में इन्होंने दक्षतापूर्वक विलेन की भूमिका निभाई। इसके अलावा 'कब से आई बहार' और 'चली देशवा की ओर' में भी इन्होंने विलेन की भूमिका निभाई।

फिल्म 'ई माटी में सब कुछ बाटे' में इन्होंने बतौर अभिनेता, निदेशक और गायक के रूप में काम किया है। फिल्म आज से भागलपुर और देवघर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में भागलपुर के ही विनय शुक्ला ने भी काम किया है।

साभार: दैनिक जागरण

No comments: