’न ये चांद होगा न तारे रहेंगे, मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे‘ गीत भले ही लोगों के जज्बातों को सामने लाने में सक्षम हो लेकिन यह बात भी सच है कि लोग गीत गुनगुनाते जरूर है मगर यह जानने की कोशिश नहीं करते कि उसे लिखा किसने है। मसलन ’न ये चांद होगा, न तारे रहेंगे..‘, ’देखो, वो चांद छुप के करता है, क्या इशारे..‘, ’सुभान अल्ला, हंसी चेहरा, ये मस्ताना अदाएं/ खुदा महफूज रखे हर बला से‘ आदि को ही लें, आज भी गुनगुनाए जाते है। इन गीतों को लिखने वाले थे एस.एच. बिहारी। वे थे तो सादा तबीयत सा दिखने वाले लेकिन ऐसे रूमानी थे कि अलग-अलग लफ्जों में अलग- अलग खूबसूरत रंगों में रंगे उनके गीत हमें आज भी हसीन अहसास देते है।
एच एस बिहारी भले ही सीधे सादे से दिखने वाले थे लेकिन उनमें कई ऐसे गुण थे जो उन्हें दूसरों से अलग पहचान दिलाते थे
1954 से 1957 के बीच आई फिल्म ’डाकू की लड़की‘, ’बहू‘, ’अरब का सौदागर‘, ’एक झलक‘ और ’यहूदी की लड़की‘ में इन्होंने गीत लिखा। 1960 के दशक में वे संगीतकार ओ.पी. नैयर के साथ जुड़ गए और उसके बाद एक से एक बेहतरीन गीत उन्होंने दिए। नैयर साहब उन्हें ’शायर- ए-आजम‘ कहा करते थे। दोनों ने मिलकर ’रातों को चोरी-चोरी बोले मोरा कंगना‘, ’आज कोई प्यार से दिल की बातें कह गया/ मै तो आगे बढ़ गई, पीछे जमाना रह गया‘, ’मेरी जान तुम पे सदके एहसान इतना कर दो‘ जैसे सदाबहार गीत फिल्मी जगत को दिए जिसे आज भी याद किया जाता है। फिर आशा भोसले और मोहम्मद रफी ने अपनी पुरकशिश आवाज से इनकी गीतों को अमर करने का काम किया।
1971 में रिलीज हुई फिल्म ’बीस साल पहले‘ जिसका गीत ’भूल जा तू वो फसाने, कल के गुजरे जमाने‘ आज भी लोग याद करते है। ’कश्मीर की कली‘ का गीत ’तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया‘ या फिर ’किस्मत‘ का गीत ’कजरा मोहब्बत वाला, अखियों में ऐसा डाला‘ आज भी गुनगुनाए और सुने जाते है। बिहारी ने संगीतकार श्यामसुंदर, शंकर-जयकिशन और मदन-मोहन के साथ काम किया तो लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और बप्पी लाहिड़ी के लिए भी गीत लिखे। वे न तो साहिर की तरह विद्रोही थे और न शकील की तरह जज्बाती। उनका नेचर न तो शैलेंद्र की तरह था जो सर्वहारा वर्ग का प्रतिनिधित्व करता था और न ही मजरूह की भांति जिन्होंने शोख नगमे ही दिए। उनका मानना था जिस तरह जिंदगी में मुश्किलात है वैसी ही हालत फिल्मी दुनिया की भी है। 25 फरवरी, 1987 को हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हो गई और वह सदा के लिए अलविदा कह गए।
No comments:
Post a Comment