6/07/2011

एक टिकट पर दो फिल्में!


क्या आपने कभी सोचा है कि एक फिल्म का टिकट खरीदें और दो फिल्में देख आएं? वह भी एक साथ नहीं बल्कि एक हफ्ते के भीतर अपनी सुविधा को देखते हुए। यह कोरी कल्पना नहीं बल्कि हकीकत में तब्दील होने जा रही है और इसे हकीकत में अमलीजामा पहना रहे हैं निर्माता-निर्देशक सुभाष घई। 10 जून को एक साथ रिलीज होने वाली फिल्में ‘लव एक्सप्रेस’ और ‘साइकिल किक’ देखने वाले दर्शकों को यह गिफ्ट मिलने वाला है। 
मुक्ता सर्चलाइट्स फिल्म्स के बैनर तले बनी दोनों फिल्मों को हालांकि उनके संस्थान व्हिस्लिंग वुड इंटरनेशन के पास आउट छात्रों ने तैयार किया है। सुभाष घई कहते हैं कि ऐसा प्रयोग हम पहली बार इंडस्ट्री में कर रहे हैं। फिल्म ‘ताल’ के जरिए फिल्मों के इंश्योरेंस कराने की परंपरा को जन्म दिया था और अब दर्शकों और उनके पॉकेट को लेकर भी नई परंपरा को जन्म दिया जा रहा है। सुभाष घई कहते हैं दोनों छोटे बजट की फिल्में हैं और न्यू कमर के लिए यदि कोई दो सो रुपये खर्च कर रहा है तो बड़ी बात है। हालांकि उनका कहना है कि दोनों फिल्मों को उनके संस्थान के छात्रों ने बनाया है लेकिन कहीं से भी दोनों फिल्में बड़े बजट की फिल्मों के मुकाबले मात नहीं खाती है। फिल्म का कांसेप्ट, एक्टिंग, डायरेक्टिंग, कोरियोग्राफी सबमें आपको नयापन और परिपक्वता दिखेगी। उन्होंने बताया कि दोनों ही फिल्म के मुख्य कलाकारों के साथ डायरेक्टर के काम से पहली बार अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों से रूबरू होंगे। दोनों फिल्मों की कहानी काफी दिलचस्प है। 
‘लव एक्सप्रेस’ में जहां ट्रेन में शादी, बाराती की कहानी है, वहीं एक साइकिल पाने के लिए दो लड़के किस तरह एक-दूसरे को चुनौती देते हैं, यह कहानी ‘साइकिल किक’ की है। ‘लव एक्सप्रेस’ दिल्ली के दर्शकों के लिए खास है क्योंकि इसमें हीरो और हीराइन दोनों दिल्ली के हैं और डेब्यू कर रही एक्ट्रेस मन्नत रवि के साथ इस बार फिर ‘एम’ फेक्टर है जो माधुरी दीक्षित, मीनाक्षी शेषाद्रि, मनीषा कोइराला के साथ महिमा चौधरी की अगली कड़ी है।
    

No comments: